indiantopbligs.com

top hindi blogs

Friday, April 24, 2020

विश्वास जगाना होगा बड़ी चुनौती

कोरोना का खौफनाक संक्रमण काल चल रहा है। जो जहां है, वहीं रह गया है। ऐसे में लॉकडाउन खुलने का सभी को इंतजार है। इस इंतजार में ही छिपा है एक प्रश्न? प्रश्न है विश्वास का। आपसी प्रेम का। अभी कई लोग एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। कोई मित्र या रिश्तेदार के यहां रुकता है तो कोई कहीं और। कोरोना काल से पहले लोग भी स्वागत को तैयार रहते थे, अब वैसी ही स्थिति आने में न जाने कितना वक्त लगेगा। कई लोगों को चिंता यही है कि अभी तक आ रहा हूं... जैसे सवाल के जवाब में कहा जाता था, 'स्वागत है।' खाना, सोना बिल्कुल अपने घर जैसा ही। अब संकोच भले ही बना रहे, लेकिन स्वागत की वह गर्माहट फिलहाल तो नहीं दिखेगी। ऐसा ही एक और सवाल है मुलाकात के दौरान हाथ मिलाने का। फिलहाल लोग मिल भी रहे हैं तो नमस्ते, सतश्री अकाल या सलाम करते हैं। तो क्या आने वाले समय में मुलाकात के दौरान यही सब चलता रहेगा या हाथ मिलाने की परंपरा फिर कायम होगी। फिलहाल तो दुनिया के तमाम देशों के बड़े-बड़े नेताओं ने भी हाथ मिलाना छोड़ दिया है। कोरोना के बाद के दौर के लिए कई चुनौतियां हैं, देखना होगा कि उन पर कैसे पार पाया जाये। फिलहाल तो बड़ी चुनौती कोरोना से पार पाने की है। 

No comments: