indiantopbligs.com

top hindi blogs

Wednesday, September 24, 2025

तुझे साज लिखूं आवाज लिखूं... किताब के बहाने राजेन्द्र धवन जी की बात

केवल तिवारी 

मेरे ब्लॉग के इस अंश के शीर्षक के पहले पांच अक्षर या यूं कहें कि शुरुआती पंक्ति ‘दैनिक ट्रिब्यून’ में न्यूजरूम के मेरे साथी राजेन्द्र धवन जी की पुस्तक 'मैं सागर खारा, तुम नदी मीठी' की कविता 'तेरा क्या नाम लिखूं' से ली गई है। असल में धवन जी से मेरा परिचय उतना ही पुराना है, जितना समय मुझे दैनिक ट्रिब्यून में आए हुए हो गये। यानी यह मुलाकात अब डेढ़ दशक की ओर अग्रसर है। उस वक्त दो-चार लोगों को छोड़ मेरा वास्ता ज्यादा लोगों से नहीं था। संभवतः राजेन्द्र धवन जी से भी सिर्फ हेलो, हाई तक ही। धवन जी उन चंद लोगों में शामिल हैं जो अभिवादन के लिए सामने वाले का इंतजार नहीं करते। मैंने यहां अजीब आग्रह, दुराग्रह देखे हैं, लेकिन राजेन्द्र धवन जी उन सबसे इतर। वह अपनी उस कविता की मानिंद हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है, मेरे से तू इंसान की बात मत कर…धवन जी की यह पुस्तक मिल गयी थी करीब महीनेभर पहले, इसे पढ़ भी लिया था, लेकिन कुछ लिखने का मौका आज यानी साप्ताहिक हवकाश सोमवार 22 सितंबर को ही मिला। 



किताब में छोटी, बड़ी अनेक कविताएं हैं। कवि एवं गीतकार इरशाद कामिल ने बहुत बेहतरीन और सारगर्भित भूमिका लिखी है। उन्होंने लिखा है, ‘अगर हां की आशा न हो तो नहीं को स्वीकार करना समझदारी है।’ वह आगे लिखते हैं, ‘अगर नहीं पता की कविता क्या है तो यह जानने का प्रयत्न आवश्यक है की कविता क्या नहीं है। कविता आपके डेली डायरी नहीं है कविता कोई शिकायत पत्र नहीं है कविता आपके रोज का विज्ञापन नहीं है। न आपकी कुंठाओं का आलेख न आपकी ग्रंथियां का उल्लेख न आपकी मानसिकता पर लेख। यह उन बातों को रखने का माध्यम भी नहीं है जो बातें किसी के सामने कहने की आपकी हिम्मत नहीं होती। यह बंद कमरे में किसी पर चीखने जैसा काम भी नहीं है। विशेषत: उस पर चीखने जैसा जो वहां उपस्थित ही न हो।’ 

भूमिका के बाद मैंने कवि की ‘अपनी बात’ को भी पूरी तरह पढ़ लिया। पुस्तक में लिखी गई विभिन्न कविताओं से लगता है जैसे कवि को मोहब्बत है, कवि का दिल टूटा है, कवि को बेपनाह प्यार हुआ है। कवि अपनी बात कहने में बहुत आनंदित हैं, लेकिन लिखने का तात्पर्य सिर्फ अपने ऊपर गुजरी बातें ही नहीं होतीं जैसा कि खुद राजेंद्र धवन जी ने ‘अपनी बात’ में लिखा है, ‘यह भी सच है कि साहित्य में कही लिखी हर बात सच नहीं होती, कई बार लेखक कल्पनाओं का सहारा लेते हैं जैसे चांद को साहित्यकारों ने सुंदरता का प्रतीक बना दिया है लेकिन चाद न तो स्त्री है और न ही किसी का मामा। दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल मोहब्बत की निशानी है तो मकबरा भी है।’ 

जब कोई गीत, गजल या कविता हम सुनते-पढ़ते हैं तो उसके मायने हर किसी के लिए अलग होते हैं। हर पंक्ति के मायने हर किसी के लिए अलग हो सकते हैं। एक जगह कवि लिखते हैं, जो कमाया उतना ही खर्च किया हिसाब जिंदगी का यूं बराबर किया। एक अन्य जगह उनकी पंक्ति की खूबसूरती देखिए, ‘गुनाह तुमने भी किया था मेरे जितना, तू पाक साफ तो मेरा कसूर क्यों?’ 

राजेंद्र धवन जी की इस किताब में उत्तर आधुनिक युग की कवित्त शैली है तो तुकबंदी भी, कहीं शायराना अंदाज़ है तो कहीं बहती धारा सी आनंदित करने वाली शैली। इतना बेहतरीन लिखने वाले राजेंद्र धवन जी से कभी भी इस संबंध में बात ही नहीं हुई। यानी छुपे रुस्तम जैसे धवन साहब ने एक जगह लिखा है, ‘खूबी नहीं कोई मुझ में बस किस्मत का खा रहा हूं लिखा नहीं कोई गीत किसी और का गुनगुना रहा हूं।’ पुस्तक में कुल 70 कविताएं हैं। एक से बढ़कर एक। धवन जी की यह रचनाधर्मिता ऐसे ही चलते रहें। हार्दिक शुभकामनाएं।


मुझे अपनी पुस्तक भेंट करते राजेन्द्र धवन‌ 


Thursday, September 11, 2025

जिंदगी से मोहब्बत



केवल तिवारी 

जिंदगी से इश्क हुआ है मुझे, जीने की बढ़ी है ललक।

कितना तो भागा-दौड़ा, अब खुद की देखनी है झलक।

बहुत देखी दुनिया और दुनियादारी अब झपकेगी पलक।

थोड़ा बोलना, ज्यादा सुनना, कहीं नैन न जाएं छलक।

चलो बाहें फैलाएं, सबको अपनाएं क्या करना फरक।

खुशियां समेटें सारे जहां की, यहीं स्वर्ग, यहीं नरक।

आती हैं याद पुरानी बातें, पर क्यों हम जाएं बहक।

चलो कि जीयें जिंदगी, भूल जायें जो रह गईं कसक।

चंद लम्हों की जिंदगी और ढेर सारे हैं ग़म

उनकी सुनें, अपनी कहें और मुस्कुराएं हरदम।

यह महज काव्य नहीं, जीवन की है एक तान।

मिलते जुलते रहें और जारी रहे यह मधुर मुस्कान।

डॉक्टर विवेक गौतम और एक खबर

 
केवल तिवारी 

कवि, साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. विवेक गौतम जी से करीब ढाई दशक पुरानी मित्रता है। मुलाकातें कम हो पाती हैं, लेकिन उनकी रचनाधर्मिता से रूबरू होता रहता हूं। उनसे अनेक मसलों पर बातचीत होनी है, अभी उनके द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट यहां प्रस्तुत कर रहा हूं। 


तमाम हस्तियों के साथ डॉ विवेक गौतम (एकदम दाएं)


शबी.एल.गौड़ फाउंडेशन तथा उद्भव संस्था द्वारा डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल के अंग्रेजी उपन्यास का लोकार्पण संपन्न।


'इंटरनेशनल लिटरेसी डे' की पूर्व संध्या पर देश-विदेश में प्रसिद्ध 'उद्भव सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था' तथा अंतरराष्ट्रीय  संस्था 'बी.एल.गौड़ फाउंडेशन' के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध कथाकार डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल के अंग्रेज़ी उपन्यास 'इकोज़ फ्रॉ़म ए ग्लूमी हिल' का लोकार्पण, समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.बी.एल.गौड़, मुख्य अतिथि, दिल्ली सरकार के विधायक रविंद्र सिंह नेगी, नेशनल एक्सप्रेस समूह के संस्थापक-पत्रकार विपिन गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार शैलेन्द्र शैल, साहित्य एवं हिन्दी सेवी अधिवक्ता दर्शनानंद गौड़, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता चंद्र शेखर आश्री तथा प्रतिष्ठित कवि डाॅ.विवेक गौतम द्वारा किया गया. 

नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित इस समारोह में दिल्ली और दिल्ली से बाहर के कुल ग्यारह शिक्षाविदों जिनमें प्रोफ़ेसर्स तथा श्रेष्ठ अध्यापक सम्मिलित थे, उन्हें उनके कार्य और समर्पण हेतु सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन सम्मान से अलंकृत किया गया.


समारोह में सम्मानित व्यक्तित्वों में प्रोफ़ेसर डॉ.किरण डंगवाल (श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय), देश भर के अनेक स्कूलों में अपनी सेवाएं देने वाली शिक्षिका संगीता शर्मा, को इन्द्र सैन (उप प्रधानाचार्य दिल्ली सरकार), संध्या सिंह(प्रधानाचार्या, दिल्ली सरकार), रवि चौहान (उप प्रधानाचार्य दिल्ली सरकार), डॉ. अलका गोयल(शिक्षिका-लेखिका), सुभाष जखमोला (प्रवक्ता, दिल्ली सरकार),संजय कुमार वर्मा (प्रवक्ता- दिल्ली सरकार),कुमुद शर्मा (प्रवक्ता- दिल्ली सरकार),राजीव कुमार सिन्हा(प्रवक्ता-दिल्ली सरकार), देवेंद्र कुमार राणा(प्रवक्ता-दिल्ली सरकार) सम्मिलित थे।


इस अवसर पर विशेष आमंत्रण पर से अपनी कविता प्रस्तुत करने वालों में डॉ. बी.एल.गौड़,  शैलेंद्र शैल, डॉ. वीणा मित्तल, राकेश पांडेय,चंद्रशेखर आश्री, नेहा वैद तथा विवेक गौतम प्रमुख थे।

समारोह में प्रधानाचार्य पंकज चौबे,अधिवक्ता गगन भारद्वाज, अधिवक्ता अमन टंडन,इंजीनियर अमोल प्रचेता, प्रवीण नागर,शारीरिक शिक्षक पवन भारद्वाज, चित्रकार आलोक उनियाल, डॉ. जगदीश व्योम, कमलेश भट्ट कमल, विज्ञान व्रत,वी.के.शेखर, दिनेश उप्रेती,मदनपाल, रवि शर्मा सुनील कुमार,एन.के.शर्मा,अवधेश पाराशर की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

Sunday, September 7, 2025

जब जागो तब सबेरा... डॉ. विशाल कुमार की सलाह और आ गया टर्निंग पाइंट

केवल तिवारी

एक कहावत है, जब जागो तब सबेरा। लेकिन जागने की प्रक्रिया बार-बार नहीं होती और शायद समय या परिस्थितियां जागने के लिए बार-बार मौका भी नहीं देती। इसलिए समय पर समझ गये और चेत गये तो यही नयी शुरुआत है। इस बार डॉ. विशाल कुमार ने मेरा इलाज किया, जरूरी सलाह दी और मुझे लगा कि यह मेरी जिंदगी में टर्निंग पाइंट है। उनके कहने का अंदाज, उनके समझाने का तरीका और सलीका सचमुच प्रेरणादायी, अनुकरणीय रहा। संयोग देखिए कि यह सब हुआ शिक्षक दिवस के मौके पर यानी पांच सितंबर को। एक सीख और एक समझ। विस्तार से चलते हैं पूरी बात पर। बात आगे बढ़ाने से पहले रहीम दास जी के उस दोहे को डॉक्टर साहब के संदर्भ में कहना चाहूंगा- 'बड़े-बड़ाई ना करे, बड़े न बोले बोल, रहिमन हीरा कब कहे लाख टका मेरा मोल।'

Dr. Vishal Kumar, photo courtesy internet 


असल में दो-तीन महीने से मेरे दाहिने कंधे से लेकर हाथ में दर्द हो रहा था। यह दर्द सामान्यत: शाम के समय ज्यादा होता। रात में ऑफिस से घर जाने के बाद करीब आधा घंटा हाथ ऊपर करके रखता तब आराम मिलता। पहले डिस्पेंसरी में दिखाया। वहां से कुछ दवा मिली। दवा से आराम तो मिलता, लेकिन फिर वैसा ही हो जाता। मैंने अपने उन डॉक्टर से भी इसका जिक्र किया जो मुझे डाइबिटिक की दवा देते हैं। उन्होंने एक्सरे की सलाह दी। एक्सरे देखने के बाद उन्होंने भी दवा दी, लेकिन इस दवा से मुझे भयानक नींद लगभग बेहोशी जैसी नींद आने लगी। उन्होंने एक्सरसाइज करने को कहा और ऑर्थोपैडिक को दिखाने की सलाह दी। मैंने उनकी दी दवा एक ही दिन खाई और छोड़ दी। फिर कुछ मित्रों ने आशंका जताई कि यह सर्वाइकल हो सकता है। कुछ एक्सरसाइज शुरू की। योग तो मैं करता ही हूं, एक्सरसाइज भी शुरू कर दी। थोड़ी सी राहत महसूस की, लेकिन दर्द हो ही रहा था। दिनभर ठीक रहता, लेकिन ऑफिस पहुंचने के तीन-चार घंटों बाद तेज दर्द शुरू हो जाता। यहां उल्लेखनीय है कि मेरी ड्यूटी शाम की ही है। बेशक दिन में कोई असाइनमेंट हो या कुछ और ऑफिशियल ड्यूटी, लेकिन काम शाम का ही। अखबारी दुनिया और डेस्ककर्मी। मैंने इस दर्द को कभी भी काम पर हावी नहीं होने दिया। दर्द झेलते रहने की आदत जीवन में बनी ही रहती है। इस बीच, खुद में मंथन किया। फिर सोचा कि जीवन में कुछ तनाव तो लगे रहते हैं, ओवरऑल तो भगवान की मुझपर बहुत कृपा है। बच्चे अच्छे हैं, घर-परिवार अच्छा है, ज्यादा क्या सोचना। साईं इतना दीजिए जामै कुटुम समाय, मैं भी भूखा ना रहूं, साधु न भूखा जाये। असल मैं सोचता भी बहुत रहता हूं, यह सोचना ही मेरी मुसीबत है।

दर्द का यह जिक्र जब मित्रों से करता रहता था तो एक मित्र विवेक शर्मा जो पीजीआई की खबरें भी करते रहते हैं और डेस्क पर जिम्मेदारी से काम करते हुए इंटरनेट एडिशन पर भी हमेशा सक्रिय रहते हैं, से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पीजीआई दिखवा देते हैं। इसी दौरान मौसम बहुत डरावना रहा। तीन दिन तो लगातार बारिश होती रही, फिर कुछ ऑफिस संबंधी जिम्मेदारियां। कहते हैं मनुष्य बली नहीं होत है, समय होत बलवान। आखिरकार शुक्रवार, 5 सितंबर को वह दिन आ ही गया। हम लोग पीजीआई गये। वहां डॉ. विशाल कुमार को दिखाया। हम डॉक्टर साहब के कमरे में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, मैं उनको गौर से सुन रहा था। वह हर एक से पूछ रहे थे, जो-जो बताया किया। कुछ जरूरी बातें भी। मैं देख रहा था कि इस बीच उनके कुछ जरूरी फोन आ रहे थे, कुछ मैसेज भी। लेकिन उनके चेहरे पर शिकन नहीं दिख रही थी। जब हमारी बारी आई तो उन्होंने पहले मर्ज पूछा फिर कहा कि कोई एक्सरे कराया है। मैंने करीब 20 दिन पहले कराया एक्सरे दिखा दिया। उन्होंने पहले एक्सरे का मुआयना किया, फिर पूछा शुगर है। मैंने कहा हां। उन्होंने पूछा कि कितना रहता है, मैंने बताया, दवा ले रहा हूं, लेकिन परफेक्ट तो नहीं ही रहता। फिर सवाल, स्मोकिंग, जवाब- नहीं। सैर करते हैं- आजकल करीब दो माह से बंद है। अल्कोल ? जी कभी-कभी। डॉ. विशाल रुके, थोड़ी देर मेरी ओर देखा फिर बोले- आपका शरीर दुबला-पतला है, यह आपके लिए वरदान है। फिर बोले- कभी-कभी हो चाहे रेगुलर, विष तो विष है। इसे छोड़ दीजिए। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, अभी आपने देखा मैं एक व्यक्ति को देख रहा था, उनकी उम्र 70 साल है। मेरे कहने पर अल्कोहल छोड़ दी और स्वस्थ हैं, रुटीन चेकअप के लिए आते हैं। मैं सुनता जा रहा था और डॉ. विशाल ने फिर कहा- कभी भी किसी से तुलना मत कीजिए। यह मत कहिए कि फलां व्यक्ति फिट है, अक्सर पीता है, वह बंदा फिट है, अक्सर जंक फूड या बाहर का खाता है। हर किसी का शरीर अलग होता है। किसी को बहुत कम उम्र में चश्मा लग जाता है, कोई पूरी उम्र नहीं पहनता। कुछ बातें समझाने के बाद वह पीजीआई के कार्ड पर कुछ लिखने लगे। करीब दस या बारह लाइन उन्होंने लिखी। फिर पहले से लेकर सातवीं लाइन तक मार्क कर कहा कि ये सिर्फ एक्सरसाइज हैं। आप फलां कमरे में फिजियोथेरेपिस्ट के पास चले जाइये, वह आपको समझा देंगे। यह एक गोली है SOS कभी दर्द हो तो लेना, नहीं तो रहने देना। फिर उन्होंने कहा एक तेल लिख रहा हूं, इसे रब कर लेना, एक दिन में दो या तीन बार। फिर एक्सरे समेटते हुए मुझे देने लगे। मैंने कहा कि डॉक्टर साहब किसी और से पूछा था, उन्होंने एमआईआर और डिक्सा स्कैन के लिए कह दिया। वह बोले, कोई जरूरत नहीं। मैं तुरंत उठना चाहता था क्योंकि वहां मरीजों की लाइन लगी थी। मैंने कहा, डॉक्टर साहब आपके साथ बातें करने का बहुत मन हो रहा है, लेकिन आप व्यस्त हैं, इस व्यस्तता के बीच आप जिस तरह समय का प्रबंधन कर रहे हैं और जिस तरह समझा रहे हैं, आपको सैल्यूट है। मैंने कहा, डॉक्टर साहब आज का दिन मेरे लिए टर्निंग पाइंट है। अब अल्कोहल नहीं। वह हंसने लगे, बोले-बिल्कुल सही है, छोड़ दीजिए। मेरे साथ खड़े विवेक शर्मा बोले- डॉक्टर साहब अब हम नहीं करने देंगे। मुझे बहुत अच्छा लगा। बाद में हम लोग बताए गए फिजियोथेरेपिस्ट के बाद गए, इत्तेफाक से वह कहीं व्यस्त थे, नहीं मिल पाए। फिर एक अन्य डॉक्टर ने हमें कुछ एक्सरसाइज बताई और हम आ गए। फिर मैंने मंथन किया कि मैं ऐसे भी कहां लेता हूं अल्कोहल। शायद महीने में एक बार। कभी-कभी तो तीन महीने में। एक बार तो जब पहली बार शुगर का पता चला तो मैंने छह माह तक कुछ नहीं लिया था। लेकिन डॉक्टर विशाल कुमार जी की बात एकदम सत्य है कि विष तो विष है, हम शंकर भगवान तो हैं नहीं कि विष हमारे लिए बना है। हम इंसान है। जीवन से प्यार करना चाहिए। सचमुच मुझे अब जिंदगी अच्छी लगती है, जीने का मन करता है। दर्द तो तमाम तरह के हैं, फिर ऐसे शारीरिक दर्द से क्यों न निजात पाई जाये। जिंदगी को गले क्यों न लगाया जाये। मैंने उसी समय बेटे कार्तिक यानी कुक्कू को एक मैसेज किया। असल में कार्तिक से भी डॉक्टरों ने कहा है कि वजन कम करो। कार्तिक के गले में बड़ा टॉन्सिल है, जिसका ऑपरेशन होना है। उसका वजन भी बहुत बढ़ गया है। उसको भी पहले हीलिंग में फिर पीजीआई में डॉक्टर संदीप बंसल को दिखाया था। इस संबंध में उसको दो मैसेज किए थे। एक बार बहुत पहले जब वह खुद घबरा गया था और दूसरी बार अब, दोनों मैसेज यहां हू-ब-हू पेस्ट कर रहा हूं। धन्यवाद डॉक्टर विशाल कुमार और धन्यवाद मित्र विवेक। शिक्षक दिवस पर डॉक्टर विशाल जी की यह सीख याद रहेगी, मन में है विश्वास कि मेरा स्वास्थ्य भी मेरा साथ देगा।

अब बेटे को लिखे दो मैसेज

अभी हाल वाला 

प्रिय कुक्क कैसे हो। सदा खुश रहो। अभी -अभी PGI Chandigarh में डॉक्टर को दिखाकर आ रहा हूं। पहले तो उन्होंने कहा कि घबराने वाली बात नहीं है। दर्द का कारण एक तो शुगर और दूसरा इंजरी है। जब पैर टूटा था उस वक्त या तब जब एक दिन बाइक गिर गई थी तब। डॉक्टर ने कहा कि धीरे-धीरे ठीक होगा। अब एक महत्वपूर्ण बात जिसके लिए मैं डॉक्टर साहब से कहकर आया कि यह मेरी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट है। उन्होंने कहा कि शराब बिल्कुल नहीं पीना। साथ ही कहा कि हर व्यक्ति का शरीर अलग होता है। किसी का उदाहरण देकर आप नहीं कह सकते कि उसे कुछ नहीं होता। हम शंकर भगवान नहीं हैं कि विष को पचा लें। बातों-बातों में मैंने तुम्हारा भी जिक्र किया। सब बातें की। उन्होंने जंक फूड छोड़ने और एक्सरसाइज और वॉक को जरूरी बताया। जान‌ है तो जहान है के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ना है। आज तो तुम हैदराबाद जा रहे हो। एंजाय करो, फिर सेहत का संकल्प लेना जैसे मैंने ले लिया है। तुमको कभी कभी खाने की छूट है। लेकिन workout and exercise जरूरी है।

आज शिक्षक दिवस पर एक नया संकल्प। जय हो

-----------

दूसरा पत्र जो इससे करीब तीन पहले लिखा

प्रिय कुक्कू सदा खुश रहो। उस दिन पीजीआई में डॉ. संदीप बंसल को दिखाने के बाद तुम परेशान लग रहे थे। उन्होंने कहा था कि डाइस टेस्ट के समय भी इसके कफ गिर रहा था। यानी मुख्य समस्या कफ की ही है। तुम इस बात पर परेशान थे कि उन्होंने सीरियस बात कह दी। आज हम लोग तुम्हारी सारी रिपोर्ट लेकर डॉक्टर साहब के पास गये। उन्होंने हंसते हुए कहा कि बच्चे को समझाना तो पड़ेगा। साथ ही यह भी कहा कि इस बात को तो सीरियसली लो कि जंक फूड और पैक्ड फूड बंद करे। बाद में हम लोग राज्यपाल के एक कार्यक्रम में गए। मैं और विवेक अंकल जा रहे थे तो देखा कि डॉ. संदीप जी भी आ रहे हैं। हम लोग रुक गए और उनके साथ ही चल दिए। बातों-बातों में उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चों क्या बड़ों की भी यही समस्या है कि हर चीज के लिए गूगल देखने लगते हैं। उसमें पांच प्रतिशत बातें सही होती हैं और उस पांच प्रतिशत को समझने के लिए भी एक्सपर्ट चाहिए होता है। उन्होंने कहा कि मोटापा बढ़ना ठीक नहीं है, बाकी ऑपरेशन की कोई जल्दबाजी नहीं। आराम से कर लेंगे। इसलिए परेशान मत होना। तुम पहले ज्वाइनिंग कर लो, पांच-छह माह बाद देख लेंगे, तब तक वजन नियंत्रित करो। - जय हो।