indiantopbligs.com

top hindi blogs

Thursday, January 20, 2022

हाय रे आइसोलेशन... नाम बड़ा और घर छोटा

 केवल तिवारी

'

क्या करें इस आइसोलेशन का। नाम इतना बड़ा है और हमारा घर छोटा', अरुण जी अपने मित्र सौमित्र से फोन पर बात करते हुए झल्लाए जा रहे थे। सौमित्र जी भी चिचिया गये, 'अरे जाओ काहे का बड़ा नाम। बेड़ा गर्क कर रखा है।' वह अपनी बात जारी रखते हुए बोले, 'बेवकूफी की तो हद हो रखी है। कोई बता रहा था कि बच्चों के नाम भी कोरोना पर ही पड़ रहा है। किसी बच्ची का नाम कोराना सिंह, किसी का नाम लॉकडाउन कुमार कोई सेनेटाइजर शर्मा हैं तो अब कोई ओमीक्रॉन रखने लगा है। सब पगला गए हैं और उन्हीं पागलों की जमात में तुम भी शामिल हो।' अरुण जी सौमित्र जी की पूरी कहानी के बीच में दसियों पर हेलो... हेलो... हेलो बोले जा रहे थे, लेकिन जो मजाल वह अपनी बात पूरी करने से पहले रुकते। जब अपनी बात पूरी कर ली तो बोले, 'काहे बीच में हेलो-हेलो चिल्ला रहे थे, सुनाई नहीं पड़ रहा था क्या?' अरुण जी ने शांत होकर कहा, 'दोस्त हम काहे पगलाये हैं, ये बताओ। हम तो बस आइसोलेशन का नाम ही तो बड़ा बता रहे हैं।' 'तो काहे का बड़ा है यह नाम, यही तो हम आपसे पूछ रहे हैं?' सौमित्र जी के तेवर जस के तस थे। दोनों के बीच फोन पर ही वाद-विवाद चल रहा था। अब तो अनलिमिटेड कॉल ऑप्शन सभी ने ले रखा है। इसलिए घंटों बात चल भी जाये तो क्या फर्क पड़ता है। वैसे अनलिमिटेड कॉल ऑप्शन से कुछ होता नहीं, कई लोगों की बातें तो अब जो कम हो गयी हैं। अपनी-अपनी व्यस्तता। किसी की किसी से बनती नहीं। कोई खुद को व्यस्त दिखाना चाहता है। किसी को सोशल मीडिया में एक्टिव रहने में मजा आता है... वगैरह-वगैरह कई कारण हैं फोन पर बात होने या न होने की। खैर आज तो अरुण जी और सौमित्र जी की बातें खूब हो रही थीं। मुद्दा, वही आजकल का हॉट टॉपिक। अरुण जी फिर बोले, 'अरे मैं कह रहा हूं कि आइसोलेशन सुनने में इतना बड़ा लगता है, लेकिन....', उनकी बात पूरी होने से पहले ही सौमित्र जी भड़क गए, 'फिर तुम बड़ा कहोगे। ऐसे तो लॉकडाउन भी बहुत बड़ा नाम है, स्पेलिंग मिला लो' फिर बीच में वह हंस पड़े, बोले, 'ओफहो तुम स्पेलिंग नहीं जानते होगे।' अरुण जी बोले, 'गनीमत है आप हंसे तो, वैसे हंसने की बात नहीं। यहां जान आफत में आई है और तुम हो कि मेरी बात का मतलब ही नहीं समझ रहे हो।' 'क्या बात है, बोलो', सौमित्र जी आदेशात्मक लहजे में बोले। 'अरे क्या बताएं, पत्नी को कोरोना जैसे लक्षण हैं, डॉक्टर कहते हैं कि आइसोलेट कर दो', 'ऐं क्या... सौमित्र फोन की तरफ देखकर ऐसे चौंके जैसे उनके फोन से ही कोरोना झांक रहा हो।' फिर तुरंत संयत होकर बोले, 'अरे तुरंते कर दो भैया आइसोलेट, लेट किए तो तुम लेट जाओगे।' अरुण जी फिर बोले, 'वही तो आपको समझाना चाह रहा हूं। कुल एक कमरे का मकान है, उसमें कहां बीबी को रखें, कहां खुद जायें।' सौमित्र बोले, 'अभी उसी कमरे में हो, तुमसे बोले थे कि दूसरा घर ले लो।' अरुण जी इस बात पर सिर्फ हंस दिये। फिर सौमित्र जी हंसते हुए बोले, 'एक कमरे का मकान है ना मजे में रहो, जब तुम्हें भी ऐसी ही दिक्कत हो जाये तो दोनों साथ-साथ आइसोलेशन में रहना।' फोन पर दोनों हंसने लगे, लेकिन समस्या गंभीर है। जिस व्यक्ति के पास एक ही कमरे का घर हो तो वह क्या करेगा। किसी एक के बीमार होने पर दूसरे का भी बीमार होना तय है। हालात ऐसे हैं। लोगों की नौकरियों पर बन आई है। बड़ा घर कैसे लें। हे ईश्वर इस महामारी का अब अंत ही कर दो।

Wednesday, January 19, 2022

यास्मीन का सफर, चलता रहे अनवरत

 केवल तिवारी

ये यास्मीन हैं। ऑफिस में मेरे साथी सतनाम जी की बेटी। वैसे इस परिचय से तो मैं अभी हाल ही में रू-ब-रू हुआ हूं। कुछ महीने पहले सतनाम जी मेरे पास आये थे। बेटी के बारे में बताया कि वह पंजाबी अदाकारा है। मैंने खुशी और आश्चर्य दोनों जताया। फिर वो बोले कि बेटी आपको जानती है क्योंकि वह ट्रिब्यून मॉडल स्कूल में पढ़ी है। मुझे सुनकर अच्छा लगा। असल में इसी स्कूल से मेरा बड़ा बेटा कार्तिक भी पढ़कर निकला है और अब छोटा बेटा पढ़ रहा है। मैंने घर जाकर कार्तिक से पूछा। उसने कहा, 'हां पापा यास्मीन दीदी हमसे सीनियर थीं और स्कूल की हेड गर्ल रह चुकी हैं।' अपनी बात में उसने यह भी जोड़ा कि वह अब पंजाबी सिनेमा में जाना-पहचाना चेहरा बन रही हैं। बहुत खुशी हुई यह जानकर। मैं यास्मीन पर एक प्रोफाइल कॉलम लिखना चाहता था, लेकिन फिर तय किया कि कुछ दिन बाद इस काम को अंजाम दिया जाएगा। इसी दौरान कोविड महामारी के कारण अखबारों में पेज कम हो गए और खबरें सीमित होने लगी। फिलवक्त यास्मीन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में अंतिम सेमेस्टर की छात्रा हैं।
वह समझदारी भरा जवाब


पिछले दिनों यास्मीन का फोन ही आ गया। टैगोर थियेटर में एक नाटक 'जब शहर हमारा सोता है'  के सिलसिले में। इसके मंचन में यास्मीन का किरदार अहम था। यास्मीन के आग्रह पर मैंने कहा, 'यास्मीन मैं आ नहीं सकता, लेकिन इसकी कवरेज करवा दूंगा। कोई इनविटेशन या मैटर तैयार करवाना तो मुझे भेज देना।' यास्मीन ने मेरी बात का बहुत ही समझदारी से जवाब दिया। वह बोलीं, 'नहीं, एक्चुअली मैं तो चाहती थी कि आप इसे देखें। अगर कोई और आना चाहे तो आप बता देना।' मुझे यास्मीन का जवाब बहुत अच्छा लगा। एक मैच्योर कलाकार की तरह। असल में शाम का समय हमारे लिए बहुत काम वाला होता है। अगर साप्ताहिक छुट्टी वाला दिन होता तो मैं अवश्य जाता। मैंने दो-चार थियेटर प्रेमियों को मैसेज फॉरवर्ड किया। मेरी दुआ है कि यास्मीन इतनी सफलता पाए कि एक दिन उसका इंटरव्यू लेने के लिए मुझे समय लेना पड़े।
... और वह मंचन


रविवार 16 जनवरी को 'जब शहर हमारा सोता है' का मंचन टैगोर थियेटर में हुआ तो वहां पहुंचे लोगों ने बताया कि बहुत ही बेहतरीन था नाटक। उन्होंने बताया कि यूं तो सभी ने लाजवाब अभिनय किया और निर्देशन में हर बारीकी और प्रकाश का ध्यान दिया गया था, तराना का अभिनय बहुत ही जीवंत था। खुशी हुई कि तराना की ही भूमिका यास्मीन निभा रही थी। यही नहीं, कोविड महामारी के दौरान उदासी के आलम में दर्शकों ने इस मंचन को ताजगी का बूस्टर डोज बताया। जीरो परफॉर्मिंग आर्ट्स और अवलोकन थिएटर मंच ने पीयूष मिश्रा द्वारा लिखित नाटक प्रस्तुत किया। इसमें तराना की भूमिका अदा की यास्मीन ने। करीब पौने दो घंटे चले इस मंचन के दौरान एक भी दर्शक ऐसा नहीं था जो अपनी जगह से हिला हो। मंचन था ही इतना लाजवाब। नाटक का निर्देशन थिएटर बिरादरी के एक प्रमुख व्यक्तित्व साहिल मंजू खन्ना ने किया था।
चक्रेश कुमार, डॉ मनीष जांगड़ा की उपस्थिति में प्रस्तुत इस नाटक को देखने अनेक लोग पहुंचे थे। कोविड मानकों को मानते हुए इस मंचन को देखने के बाद लोगों ने बताया कि कोविड महामारी जैसी उदासीनता के बीच इस मंचन ने एक अलग ताजगी और अनूभूति दी। यास्मीन के अलावा इसमें आभास (विकास ठाकुर), विलास (साहिल मंजू खन्ना), असलम (यदुनंदन), तब्बसुम (हिना बत्रा), निशि (तरन्नुम खान), त्यागी (दिव्यांश कुमार) जैसे किरदारों ने बेहतरीन अदाकारी की। इनके अलावा खोपकर (अक्षय रावत), चाचा और मधमस्त (अंकज कुमार), चीना (कुणाल बत्रा), अंता (नमन धीमान), बबुआ (चिराग शर्मा), आवेन (खुशी पंडोत्रा), अकील (यक्ष पांडे), रफीक (साहिल पांडे), अख्तर (चेतन शर्मा), मोइन अली (रोहन ठाकुर), मुनीरा (साधिया)। ने भी इसमें भूमिका निभाई। यास्मीन के अभिनय का अलग ही लेवल था।
इच्छा है प्रेरक अभिनय की
यास्मीन ने बताया कि उसकी इच्छा प्रेरक अभिनय यानी जो दूसरों को प्रेरणा दे सके, वैसा अभिनय करने की है। अभिनय के क्षेत्र में कैसे आना हुआ और आपका ड्रीम रोल क्या है, पूछने पर यास्मीन ने कहा, 'स्कूली पढ़ाई के दौरान वार्षिक समारोह में परफॉर्म का मौका मिला जो मंच पर अभिनय का मेरा पहला अनुभव था। यूनवर्सिटी में कुछ सीनियर्स से गीत पेश करने के लिए कहा, तब मैंने पहली बार कैमरा फेस किया। फिर मुझे अभिनय में आनंद आने लगा। मुझे अहसास हुआ कि मैं अपनी कला को निखार सकती हूं और अभिनय में आगे बढ़ सकती हूं। साथ ही अभिनय से मुझे काफी खुशी और सुकून मिलता है। जहां तक बात है मेरे ड्रीम करैक्टर अभिनय की तो मैं दिल से चाहती हूं कि कोई प्रेरक अभिनय करूं।' सचमुच अपने बलबूते पर यास्मीन अभिनय की कुछ सीढ़ियों पर चढ़ चुकी हैं। निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी क्योंकि ऐसे ही लोगों के लिए बशीर बद्र साहब ने कहा है-
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा

Tuesday, January 18, 2022

डॉक्टर वर्तिका... तिनका-तिनका और वे, जिन्हें नज़्म सी लगने लगी अपनी जिंदगी

 केवल तिवारी

मेरी कांव-कांव भी यदा-कदा चलती रहती है। इसे कभी साहित्यिक जुगाली कह देता हूं और कभी मन को भायी चीजों को 'स्वान्त: सुखाय' के तौर पर कलमबद्ध (कलमबद्ध का आधुनिक मतलब डिजीटली कहीं कुछ लिख देना ही हो रहा है, वैसे ऐसे हर एक लम्हा मेरी डायरी का भी हिस्सा हो जाता है) कर लेना। लिखने के इस क्रम में ताजा नाम हैं डॉक्टर वर्तिका नंदा। उनकी संस्था तिनका-तिनका लंबे समय से एक ऐसे काम में जुटी है जो वाकई अनूठा है। कैदियों के जीवन को संवारने में। संवारने का मतलब यहां कुछ ऐसे गैर सरकारी संस्थाओं की तरह का काम नहीं है कि कुछ मदद कर दी, वगैरह-वगैरह। संवारने से यहां मतलब है उन्हीं के अंदर छिपे हुनर को मंच देने का। क्योंकि जेल की ऊंची-ऊंची दीवारों के अंदर पहुंचे इन लोगों के लिए अगर ऐसी पहल की जाये तो उन्हें भी मौका मिलेगा 'कुछ अच्छा' करने का। क्योंकि इनमें से ज्यादातर की हालत वैसी ही है जैसा किसी शायर ने लिखा है-
वो रेजा-रेजा बिखरने की लज्जतें अपनी
अब ये हाल है कि तिनके समेटना चाहूं।


तिनका-तिनका की ओर से हरियाणा की जेलों में रेडियो जॉकी बनाने की योजना की वर्षगांठ पर डॉक्टर वर्तिका नंदा और उनके काम के बारे में कुछ लिखने के लिए हमारे संपादक जी ने मुझसे कहा। इसके बाद वर्तिका जी से बात हुई। उनके बारे में पहले से जितना जानता था, उससे कहीं ज्यादा बातें बाद में पता चलीं। लेख छपने के बाद अनेक लोगों के फोन आये। लोगों ने बताया कि दैनिक ट्रिब्यून में करीब तीन दशक पहले एक कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह इस अखबार में पहली ऐसी प्रतियोगिता थी। इसमें वर्तिका जी प्रथम स्थान पर आयीं और उन्हें सम्मानित किया गया। ऐसी ही कई अन्य बातें भी। खैर... डॉक्टर वर्तिका नन्दा अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।


वह अपराध पत्रकारिता को लेकर लीक से हटकर काम करती हैं और जेल के अनूठे प्रयोगों के लिए जानी जाती हैं। वह एक सशक्त महिला हैं। तभी तो खौफ देती जेलों के अंदर जाकर बंदियों में बदलाव लाने का काम किया है और साबित किया है कि मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल भी हो सकता है। बता दें कि तिनका-तिनका भारतीय जेलों पर वर्तिका की एक अनूठी शृंखला है। वर्ष 2013 से वह इस क्षेत्र में काम कर रही हैं। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से उन्हें स्‍त्री शक्ति पुरस्‍कार से सम्मानित। वर्तिका जी को यह पुरस्कार मीडिया और साहित्य के जरिए महिला अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के लिए दिया गया। यही नहीं, 2018 में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमबी लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने जेलों में महिलाओं और बच्चों की स्थिति की आकलन प्रक्रिया में शामिल किया। हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में रेडियो लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। देश की तीन जेलों के लिए परिचय गान लिखे जिन्हें जेल के ही बंदियों ने गाया। इसके अलावा जेलों पर लिखी उनकी तीन किताबें- तिनका तिनका तिहाड़, तिनका तिनका डासना और तिनका तिनका मध्य प्रदेश-जेल-जीवन पर प्रामाणिक दस्तावेज मानी जाती हैं। मैं जल्दी ही उनकी किताब को पढ़ पाने का सौभाग्य प्राप्त करूंगा। उन्होंने देश की जेलों में रेडियो लाने में महत्वपूर्ण काम किया है। वर्ष 2019 में देश की सबसे पुरानी जेल इमारत आगरा की जिला जेल में रेडियो स्थापित किया। वर्ष 2021 में हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में रेडियो लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। हरियाणा एवं उत्तराखंड के वरिष्ठ संबधित अधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी मानते हैं कि उनके इन सभी प्रयासों से जेलों की जिंदगी में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। बदलाव आने ही हैं क्योंकि कहा गया है-
इरादे नेक हों तो सपने भी साकार होते हैं
गर सच्ची लगन हो तो रास्ते आसां होते हैं।


डॉ वर्तिका जी के रास्ते बेशक आसां नहीं हैं, लेकिन नेक काम के लिए उन्हें सहयोग मिलता रहता है। उनका परिचय और भी बहुत कुछ है। तिनका-तिनका यूट्यूब में वह बहुत अच्छे से कार्यक्रम पेश करती हैं। इसके अलावा हुनर को मंच देने का काम तो अनवरत चल ही रहा है। मैं दुआ करता हूं कि तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की प्रमुख वर्तिका नन्दा की तरह ही नेक काम करने वाले लोगों को समाज में सम्मान के साथ-साथ खूब सहयोग मिले। दैनिक ट्रिब्यून में जो मैंने लिखा उसकी क्लीपिंग और मैटर नीचे साझा कर रहा हूं साथ ही धन्यवाद करता हूं हमारे कार्टूनिस्ट संदीप जोशी जी का जिन्होंने बेहतरीन कैरिकेचर इस लेख के लिए बनाया।

Sunday, January 16, 2022

जानिए सतगुरु राम सिंह जी के बारे में जो संस्थापक रहे नामधारी पंथ के

 कभी-कभी आपको ऐसे लोगों की जानकारी मिल जाती है जो रोचक होने के साथ-साथ ऐतिहासिक होती है। ऐसा ही हुआ 16 जनवरी को। मेरे पास यह मैटर आया। इसे में हू ब हू यहां प्रस्तुत कर रहा हूं। पढ़िये। कोई जानकारी पर भ्रम हो तो कृपया बताइये-

जीवन परिचय

सतगुरु राम सिंह जी का जन्म बसंत पंचमी को वर्ष 1816 में गांव भैणी राईयां पंजाब मेंहुआ था। आपका जन्म रामगढिया बढई परिवार में हुआ था। आपने परिवार के साथ बढईका काम कियागांव में खेती भी की और बाद में आप महाराजा रणजीत सिंह जी कीसेना में आ गये।

सेना में रहते हुये भी आपने श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ व सिमरणकरते रहे और आपकी रेजिमैन्ट भी आपका अनुसरण कर अन्य सैनिक भी पाठ व सिमरणकरने लग गये। सेना से वापिस आकर कुछ समय के लिये दुकानदारी भी की इस प्रकारआप बढईकिसानव्यवसायीसैनिक एवं सन्त के रुप में भी दिखते हैं।

ब्रिटिश शासन का विरोध

वर्ष 1849 तक अंग्रेज शासन ने पूर्ण रुप से पंजाब को अपने कब्जे में लेलिया था। जिससे आम जनमानस में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विरोध होना शुरु हो गयाथा। इसका मुख्य कारण था ब्रिटिश हुकुमत ने अपने प्रयोग का सारा साजो सामान ब्रिटेनसे मंगवाना शुरु कर दिया और भारत में निर्मित उत्पादों का प्रयोग बंद कर दिया थाजिससे भारत के कामगारों को नुकसान होना शुरु हो गया था और छोटे बडे कामगार केमन में ब्रिटिश शासन के प्रति विरोध बढने लगा।

नामधारीसंत खालसा पंथ की स्थापना

सतगुरु राम सिंह जी ने 12 अप्रैल 1857 को भैणी साहब (पंजाब) में नामधारीसंत खालसा पंथ की रहत मर्यादा स्थापना की। सिख रहत मर्यादा को भी सिख भुलनेलग गये थेश्री गुरु ग्रन्थ साहिब की मर्यादा को पुनः स्थापित किया.

अपने पंथ केलोगों को गुरु नानक देव जी व श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी की मर्यादाओं के साथ नैतिकतौर पर मजबुत होकर अंग्रेज शासन के खिलाफ लडने का आहवान किया। सतगुरु रामसिंह जी ने गउ-गरीब की रक्षा का ध्येय वाक्य अपने नामधारी सिखों को दिया औरइसका अनुसरण करने का आहवान किया।

स्वदेशी का बिगुल बजाया

सतगुरु राम सिंह जी ने पंथ की स्थापना उपरांत अंग्रेजी उत्पादों और अंग्रेजीसंस्थानों के खिलाफ असहयोग का बिगुल बजा दिया। उन्होंने नामधारीयों को घर में बने गुड व शक्कर का प्रयोग व ब्रिटिश मिलों में बनी चीनी केबहिष्कार व नामघारियों को हाथ से बने सफेद खदर को पहननेका आहवान किया और आज भी नामधारी सिर्फ सफेद वस्त्र ही पहनते हैंनामघारी पंथमें काले व नीले रंग को किसी प्रकार से शरीर पर धारण करना वर्जित है.

उन की बनीहुई माला का जप के लिये प्रयोग करनाब्रिटिश डाक व्यवस्था के विरुध सतगुरु रामसिंह जी ने नामघारी डाक व्यवस्था शुरु कीसतगुरु जी के आहवान पर नामधारी सिखोंने ब्रिटिश सरकार की नौकरीयां छोड दी।

इस प्रकार आप स्वदेशी का आहवान करनेवाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे। इन सब से ब्रिटिश साम्राज्य में सतगुरु राम सिंह जी केप्रति बौखलाहट आनी शुरु हो गई।

गौरक्षा मलेरकोटला साका : अतुलनीय बलिदान

  • पंजाब में अंग्रेजो द्वारा फिर से बुचडखाने खोलने शुरु कर दिये और उनमेंगौ-कशी करवानी शुरु कर दी। मई 1871 तक पंजाब में गौ-हत्या के विरोध में काफीफसाद हुये और इसके चलते अमृतसर नगरपालिका ने प्रस्ताव पास कर गौ हत्या पर रोकलगा दी।

  • तत्कालीन कमीश्नर ने नगरपालिका का प्रस्ताव रद्ध कर फिर सेबुचडखानों में गौकशी शुरु करवा दी जिससे नामधारी सिखों में आवेश आ गया और14-15 जुन 1871 को 10 नामधारी कुकों ने अमृतसर बुचडखाने पर हमला कर दिया औरकसाईयों का वध करके फरार हो गये। इस पर कार्यवाही करते हुये अंग्रेज पुलिस ने कुछनिर्दोष लोगों को कसाईयों के वध के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।

  • जब सतगुरु राम सिंहजी को इस बारे पता लगा तो उन्होने हुकम दिया कि जिन भी नामधारी सिखों नेकसाईयों का वध किया है वे पुलिस के पास जाकर समर्पण करें और उनकी जगह पकड़ेगये निर्दोष लोगों को छुडवायें। इस पर नामधारी सिखों ने खुन से सने वस्त्र औरकिरपाण अंग्रेज पुलिस को सौंप कर उनकी जगह गिरफ्तार किये लोगों को छोडने काआग्रह किया और 15 सितम्बर 1871 को अमृतसर में चार नामधारी सिखों को कसाईयों केवध के आरोप में फांसी पर लटका दिया गया।

  • तीन नामधारी सिखों को रायकोट में 26नवम्बर 1871 को फांसी पर लटका दिया गया। लेकिन इसके बावजुद ब्रिटिश राज मेंबुचडखानों में गौहत्या निरंतर जारी रही जिससे नामधारी सिखों में काफी आवेश था।

  • 15 जनवरी1872को 150 नामधारी कुके सिखों ने मलेरकोटला बुचडखाने परहमला बोल दिया जिसमें से कुछ नामधारी सिख फरार हो गये और कुछ गिरफ्तार होगये।

  • 17 जनवरी 1872को 50 नामधारी सिखों को शहीद किया गया जिनमें से 49नामधारी सिखों को तोप आगे खडा करके उडा दिया गया।

बालक बिशन सिंहका अद्भुत साहस

  • पचासवांनामधारीसिख बालक बिशन सिंह था जो काफी छोटी उम्र का था। लुधियाना का तत्कालीन डिप्टीकमीशनर एल0 कावन अपनी पत्नी सहित वहां मौजुद था। कावन की पत्नी ने कहा किये काफी छोटा बच्चा है इसकी जान बख्श दो तो इस पर कावन ने कहा कि अगर येबालक कह दे कि वो सतगुरु राम सिंह का सिख नहीं है तो इसकी जान बख्श दुंगा।

  • यह बात बालक बिशन सिंह को बताई गई तो उसने कहा कि वो यह बात कावन केकान में कहना चाहेगा। कावन ने बालक बिशन सिंह की बात मानकर जैसे ही झुककरअपना चेहरा बालक बिशन सिंह के नजदीक किया तो बिशन सिंह ने कावन की दाढीदोनो हाथों से पकड लीइस पर रियासती सैनिकों के छुडवाने पर भी बालक बिशन सिंहने कावन की दाढी नहीं छोडी तो सिपाहियों ने बालक बिशन सिंह के दोनो हाथ काटदिये और बाद में बालक बिशन सिंह का सिर कलम कर शहीद कर दिया।

वरयाम सिंह का बलिदान

  • 18जनवरी1872 को मलेरकोटला में ही 16 और नामधारी सिखों को तोपों से उडाकर शहीद करदिया गया। इन शहीदों में एक वरयाम सिंह गांव महराज निवासी भी थे जिनका कद बहुतछोटा था और तौप की उंचाई के बराबर नहीं आ रहे थेइस पर अंग्रेज सिपाहियों ने उसेभागने को कहा तो वरयाम सिंह ने वहां पत्थरों का ढेर लगाया और उस पर खडे होकर बोले अब तुम्हारी तोप मुझे उडा सकती है और उन्हे भी तोप से उडाकर शहीद करदिया गया।

  • गौरक्षा के लिये ऐसे बलिदान शायद ही इतिहास में पढने को मिलें लेकिनतत्कालीन राजनीतिक सत्ताओं ने ऐसे बलिदानों को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया।

सतगुरु जी को देश से निर्वासन

  • इन सब घटनाओं से अंग्रेज शासन भौखला गया और उन्होने 18 जनवरी 1872 कोसतगुरु राम सिंह जी को निर्वासिंत कर रंगुन म्योमार भेज दिया। सतगुरु राम सिंह जी नेवहां से पत्राचार के माध्यम से अपने नामधारी सिखों को आजादी की लडाई में लगे रहनेऔर समाजहित में काम करते रहने के हुकमनामे जारी किये।ब्रिटिश हुकुमतके अनुसार सतगुरु राम सिंह जी कावर्ष 1885 में रंगुन में ही देहावसान बताया गया परन्तु उनकी मृत्यु का कोई भीप्रमाण अंग्रेज हुकुमत ने नहीदिया। जिसके कारण उनके अनुयायी आज भी उनको जीवितही मानते हैं।

सतगुरु राम सिंह जी : आध्यात्मिक, सामाजिक व्यक्तित्व

  • सतगुरु राम सिंह जी ने ना केवल आजादी के समर में भागीदारी की थी बल्किनामधारी पंथ की स्थापना कर समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिये भीविशेष कार्य किया।

  • उस समय लडकियों को पैदा होते ही मार दिया जाता थासतगुरुजी ने इसका विरोध करते हुये ऐसे परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का आहवानकिया। उन्होने बाल विवाह और बटे में (बदले में विवाह) का भी बहिष्कार कर इसे बंदकरने का काम किया और नामधारी पंथ में विधवा महिलाओं के पुनः विवाह को भी मान्यताप्रदान की।

  • आपने बालिकाओं की शिक्षा के लिये भी उस समय व्यवस्थायें की। सतगुरुराम सिंह जी ने आनंद मर्यादा लागु करके बिना दान दहेज के नामधारी पंथ में विवाह कीमर्यादा शुरु की। आपने नामधारी पंथ में अन्तरजातीय विवाह को स्वीकार्यता प्रदान कीऔर खुद अपनी हजुरी में अनेकों ऐसे अन्तरजातीय विवाह करवाये।

  • सतगुरु राम सिंह जीने शादीयों में फिजुल खर्ची को बंद करने के लिये सामुहिक विवाह की प्रथा शुरु की,आज भी नामधारी पंथ के मुख्यालय श्री भैणी साहिब पंजाब में सामुहिक विवाह किये जातेहैं।सतगुरु राम सिंह जी ने ना केवल आजादी के समर में अपना योगदान दिया बल्किनामधारी पंथ की स्थापना कर विभिन्‍न सामाजिक कुरीतियों को दुर करने का काम किया।

  • भारत की आजादी के सर्वप्रथम प्रणेता (कुका आंदोलन) असहयोग आंदोलन के मुखिया,नामधारी पंथ के संस्थापक तथा महान समाज सुधारक ऐसे महापुरुष को भारत के इतिहासमें उचित स्थान दिया जाना आवश्यक है।उनके अनुयायी आज भी भाव-व्यवहार- खान-पान में स्वदेशी को प्राथमिकता देतें है ऐसे सतगुरु को शत-शत ‘नमन।

साभार- स्वर्ण सिंह विर्क


Wednesday, January 12, 2022

खुद की तलाश

केवल तिवारी 


तलाश रहा हूं मैं खुद को

उनकी आंखों में झांकूं

या
देखूं आईना
आईना तो हर बार हैरानी ही जताता है
उनकी आंखों में जरूर कुछ उम्मीद है
लेकिन कहां?
उन आंखों में भी तो थकान दिखती है
घर-गृहस्थी की
खुद को खोकर नया संसार बसाने की
पर मैं नाउम्मीद नहीं
बेशक शिकायत है उन्हें
मुझमें आये बदलाव की
लेकिन यह बदलाव
उनकी आंखों की मानिंद
ही तो है
उम्मीदें आंखों में चमक की
शरीर के ठसक की
जीवन के लचक की
अपनेपन के परख की
हां
तलाश रहा हूं मैं खुद को
शरीर कमजोर हुआ तो क्या
अभी तो आएगी मन की तरुणाई
जीवन फिर लेगा एक अंगड़ाई
नवीनता के इस पथ पर
अपने भी तो होंगे संग हमारे
भूलेंगे गम सारे
फलक पर होंगे कितने सितारे
हां
नाउम्मीद नहीं हूं मैं
इसीलिए तो चलता रहना
उठना बैठना और गाना
सबकुछ देखना-सुनना
हां
तलाश रहा हूं मैं खुद को

Wednesday, January 5, 2022

मन में बनाये रखिये नयापन

साभार: दैनिक ट्रिब्यून



21वीं सदी को 22वां साल लग गया है। एक और नया वर्ष शुरू। नयापन। प्रकृति का नियम नव्यता। बिना नव्यता के सुख कहां। नव्यता के ही तो द्योतक हैं ऋतुएं। नया साल। त्योहार। विवाह। गृह प्रवेश। अस्वस्थता के बाद स्वास्थ्यलाभ। ये सब परिवर्तन चक्र हैं नव्यता के लिए। इस नव्यता यानी नयेपन को मन में पैदा करना होगा। इसीलिए तो कुछ-कुछ दिनों के अंतराल में हमारे यहां कुछ नयापन होता है। कहीं नव संवत्सर, कहीं हिजरी सन। कहीं लोहड़ी और कहीं पोंगल। कहीं बीहू, कहीं कोई अन्य नाम। सभी त्योहार, पर्व नव्यता के लिए। नव्यता रहे और इस नवीनता में बारंबारता रहे। खौफनाक रहे पिछले दो साल। सब जानते हैं। हर कोई प्रभावित रहा। अब नये साल की शुरुआत भी खौफ के साये में। लेकिन खौफ पर विजय भी हमें ही पानी है। और यह विजय हमें तभी मिलेगी जब हम मन से तैयार होंगे। नव संकल्प हम-आप में से अनेक लोग लेते होंगे, लेकिन उन संकल्पों की नवीनता को बहुत जल्दी पुरातन बना देते हैं यानी खत्म कर देते हैं। असल में जानकार कहते हैं कि सबसे पहले तो यह जानना होगा कि हमने संकल्प क्यों लिया और क्या लिया। संकल्प या तो कुछ छोड़ने के लिए या फिर कुछ पकड़ने के लिए। ऐसा करेंगे और वैसा नहीं करेंगे। जो हम नहीं करेंगे, वह क्या है? कहां से आया यह ज्ञान कि हम ऐसा नहीं करेंगे। हमारे भीतर से आया। यानी हमारे भीतर ही तो सबकुछ छिपा है। हम ऐसा करेंगे, यह ज्ञान भी हमारे भीतर से ही आया। अपने भीतर की आवाज को सप्रयास क्यों दबाया जाये। सप्रयास क्यों उठाया जाये। उसे आने दीजिए और उसी पर चल पड़िये। जानकार कहते हैं कि नवीनता का मतलब है प्रसन्नता से और प्रसन्नता आएगी अहंकार की समाप्ति से। तभी तो कबीरदास जी कह गये-

जीवन में मरना भला, जो मरि जानै कोय। मरना पहिले जो मरै, अजय अमर सो होय।

मरने से पहले मरने का भाव क्या है। यह भाव है अहंकार को समाप्त करना। मरना तो सबने है, लेकिन इस मरणत्व से पहले जो मर लेता है यानी अपने अहंकार, बुरी आदतों से मुक्त हो जाता है वह अमर है। वह अमरत्व को प्राप्त हो जाता है और यही अमरत्व सुख का आंगन है।

अहंकार का यह त्याग होगा मन की पवित्रता से। आपका मन साफ है तो आपका कोई दुश्मन नहीं होगा। इसका मतलब यह नहीं कि आपसे कोई बैर भाव ही नहीं पालेगा। करने दीजिए बैर। फिर बैर को स्थायी क्यों रहने दिया जाये। आप मन से सही हैं। आप के मन में द्वेष नहीं तो बैर भाव पालने वाले भी एक दिन उसे भूल जाएंगे। असल जरूरत है मन से शीतल बने रहने की।

जग में बैरी कोई नहीं, जो मन शीतल होय। यह आपा तो डाल दे, दया करे सब कोय।

तात्पर्य है कि यदि आपका मन साफ और शीतल है तो इस संसार में कोई भी मनुष्य आपका दुश्मन नहीं हो सकता। लेकिन यह भी ध्यान रहे कि अगर आपने अहंकार को नहीं छोड़ा तो आपके बहुत से लोग दुश्मन बन जाएंगे। ऐसे में यदि आप समाज में खुश रहना चाहते हैं तो किसी को भी अपना दुश्मन न बनाएं। सभी से प्रेमपूर्वक व्यवहार करें। सभी आपके दोस्त बनकर रहेंगे। अब सवाल इस पर भी उठाया जा सकता है कि सबसे दोस्ती एकतरफा कैसे हो सकती है। फिर समाज में हैं तो ऊंच-नीच भी होती है। तभी तो एक गीत के भी बोल हैं कि 'उसके दुश्मन हैं बहुत आदमी अच्छा होगा।' अगर ऐसी बात है तो मन के भ्रम को अपनी ओर से दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। तभी तो एक शायर ने कहा है-

दुश्मनी जम कर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे। जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों।

संयम सर्वथा उचित

असल में जानकार कहते हैं कि आप सम बने रहिये। सम बने रहने का मतलब है शांत स्वभाव वाला। बेशक क्रोध, हंसी, निराशा, उदासी मानवीय गुण-अवगुण हैं, लेकिन सारी कवायद इन पर विजय पाने की है। जो चीज परेशान करे, उसे कुछ पल के लिए दूरी बनाइये, ठीक उसी तरह जैसे कहा जाता है कि जब मन में कोई अवगुण वाले विचार आएं तो कुछ देर उसकी तरफ ध्यान ही मत दीजिए। 'अति का भला न बोलना, अति की भली न चुप' की मानिंद चलते रहिए अपने पथ पर। रहीम दास जी ने शायद तभी कहा है-

रहिमन अति न कीजिए, गहि रहिए निज कानि। सैंजन अति फूलै तऊ, डार पात की हानि।

अर्थात कभी भी किसी कार्य और व्यवहार में अति न कीजिये। अपनी मर्यादा और सीमा में रहें। अति करने से हानि की आशंका ज्यादा रहती है। और सबसे जरूरी है अपनेपन को बनाये रखने की क्योंकि

बिगड़ी बात बने नहीं, लाख करो किन कोय। रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।

प्रस्तुति : फीचर डेस्क