indiantopbligs.com

top hindi blogs

Friday, July 26, 2024

कार्तिक @21 : उम्र का नया पड़ाव, खुशियों का नया सोपान और जरूरी है सेहत

 


पिता का पत्र पुत्र के नाम 

प्रिय कुक्कू। सदा खुश रहो। ईश्वर की कृपा सदा तुम पर बरसती रहे। तुम स्वस्थ रहो। हमारा आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे। आज तुम 21 वर्ष पूर्ण कर चुके हो। पीछे की ओर देखता हूं तो अब भी याद आता है वह मासूम सा कुक्कू, जिसे हम आइसक्रीम की कोन पकड़ाते थे और वह खुश हो जाता था। वह कुक्कू जो मेरे पीछे-पीछे पूरे पार्क के चक्कर लगा लेता था। वह कुक्कू जिसके लिए अम्मा भुट्टा लेकर आती थी। वह कुक्कू जिसे उसके नाना गोबर गणेश कहते थे। वह कुक्कू जिसके लिए पुष्पा बुआ कहती थी कि इसकी तरक्की को मैं ऊपर से देखूंगी। वह कुक्कू जो तीसरे फ्लोर पर स्थित अपने घर से नीचे उतरते समय इतना बोलता था कि पूरे मोहल्ले को पता चल जाता था। वह कुक्कू जो स्कूल में टॉप आता था। वह कुक्कू जिसकी वजह से हमें भी पहचान मिली। वह कुक्कू जो पढ़ाई संबंधी अपने किसी भी प्रोजेक्ट की जिद पूरी कराकर छोड़ता था। वह कुक्कू जिसका आधार कार्ड बनवाने का वाकया याद है, भारी बारिश और बाइक पंचर। वह कुक्कू जिसे कोचिंग छोड़ने का लंबा सिलसिला चला। वह कुक्कू जो दस-दस रुपये बचाने के लिए कई बार पैदल चलता था। वह कुक्कू जिसे गिनकर 30-40 रुपये मिलते थे। वह कुक्कू जो स्टूडेंट ऑफ द ईयर बना। स्कूल का हेड बॉय बना। वह कुक्कू जिसे एक-दो बार भयानक रूप से डांट भी पड़ी। वह कुक्कू जिसने खुद को साबित किया। और अब यही कुक्कू 21 वर्ष का युवा हो गया है। सिर्फ युवा नहीं हुआ, सिर्फ मोटा-ताजा नहीं हुआ, वह एक मुकाम पर पहुंचा है। हालांकि यह स्थायी पड़ाव नहीं है, अभी और तरक्की करनी है। लेकिन जहां वह पहुंचा है, उसने हमें एक पहचान दी है। हमारे लिए तो ऐसे मुकाम पर इस उम्र में पहुंचना कल्पनाओं से भी परे है। आईआईटी में प्रवेश पाते ही मुझे जो बधाइयां मिली हैं, वे मेरे लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट हैं। इसी दौरान माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में इंटर्नशिप, फिर वहीं से जॉब ऑफर। सचमुच कुक्कू यानी कार्तिक तुमने फिर एक बार खुद को साबित किया है। मैं मानता हूं इस सबमें तुम्हारी बहुत मेहनत है, लेकिन साथ ही याद रखना कि अम्मा का आशीर्वाद, हमारे घर के सभी बड़े लोगों की शुभकामनाएं, हमारे कुल देवताओं की कृपा भी इस तरक्की पथ पर पग-पग में हमारे साथ है। अब अनेक बातों को तुमसे शेयर करता रहता हूं। साथ ही मैं और तुम्हारी मम्मी तुमसे स्वास्थ्य संबंधी जिक्र भी करते हैं। उम्मीद है अच्छा पहनने के साथ-साथ तुम अच्छा यानी हेल्दी फूड खाने की कोशिश करोगे। इसके बारे में हम-तुम जिक्र करते ही रहते हैं। इस बीच, तुमने बहुत हाथ बंटाया है, वह तो होते रहना चाहिए। भविष्य की योजनाएं भी हमने मिलजुलकर करनी है, बाकी सब तो ईश्वर के हाथों में है। आज तुम्हारा दिन है। खूब मस्त रहो। खूब तरक्की करो। हम सब पर भगवान की कृपा बनी रहे। फिर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई। खुश रहो।
तुम्हारा पापा और साथ में पूरा परिवार
केवल तिवारी

5 comments:

Anonymous said...

शीला दीदी ने लिखा, [27/07, 09:34] Jio Sheila Di: सच में तुम धन्य हो कुकू आगे ऐसे ही हम लोगों का आगे भी नाम रोशन करते रहना जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मेरे प्यारे भतीजे को🖐️🖐️❤️🤗🎂🎂🌹🌹
[27/07, 09:40] Jio Sheila Di: इतनी बढ़िया चिट्ठी लिखने वाला पापा भी महान धन्य है😍😍

Anonymous said...

कन्नूर ने लिखा, Bahut sundar likha hai chachu

Anonymous said...

Behad bhawuk God bless

Anonymous said...

Jisko mine apne gode m pakda,malish ki ,aj vo kuku itne bade mukam m pauch gya h,,,golu molu ko janam din ki badhai,,,

Anonymous said...

धन्यवाद