केवल तिवारी
कवि, साहित्यकार और शिक्षाविद डॉ. विवेक गौतम जी से करीब ढाई दशक पुरानी मित्रता है। मुलाकातें कम हो पाती हैं, लेकिन उनकी रचनाधर्मिता से रूबरू होता रहता हूं। उनसे अनेक मसलों पर बातचीत होनी है, अभी उनके द्वारा भेजी गई एक रिपोर्ट यहां प्रस्तुत कर रहा हूं।
![]() |
तमाम हस्तियों के साथ डॉ विवेक गौतम (एकदम दाएं) |
शबी.एल.गौड़ फाउंडेशन तथा उद्भव संस्था द्वारा डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल के अंग्रेजी उपन्यास का लोकार्पण संपन्न।
'इंटरनेशनल लिटरेसी डे' की पूर्व संध्या पर देश-विदेश में प्रसिद्ध 'उद्भव सामाजिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक संस्था' तथा अंतरराष्ट्रीय संस्था 'बी.एल.गौड़ फाउंडेशन' के संयुक्त तत्वावधान में सुप्रसिद्ध कथाकार डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल के अंग्रेज़ी उपन्यास 'इकोज़ फ्रॉ़म ए ग्लूमी हिल' का लोकार्पण, समारोह के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.बी.एल.गौड़, मुख्य अतिथि, दिल्ली सरकार के विधायक रविंद्र सिंह नेगी, नेशनल एक्सप्रेस समूह के संस्थापक-पत्रकार विपिन गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार शैलेन्द्र शैल, साहित्य एवं हिन्दी सेवी अधिवक्ता दर्शनानंद गौड़, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता चंद्र शेखर आश्री तथा प्रतिष्ठित कवि डाॅ.विवेक गौतम द्वारा किया गया.
नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित इस समारोह में दिल्ली और दिल्ली से बाहर के कुल ग्यारह शिक्षाविदों जिनमें प्रोफ़ेसर्स तथा श्रेष्ठ अध्यापक सम्मिलित थे, उन्हें उनके कार्य और समर्पण हेतु सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन सम्मान से अलंकृत किया गया.
समारोह में सम्मानित व्यक्तित्वों में प्रोफ़ेसर डॉ.किरण डंगवाल (श्रीनगर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय), देश भर के अनेक स्कूलों में अपनी सेवाएं देने वाली शिक्षिका संगीता शर्मा, को इन्द्र सैन (उप प्रधानाचार्य दिल्ली सरकार), संध्या सिंह(प्रधानाचार्या, दिल्ली सरकार), रवि चौहान (उप प्रधानाचार्य दिल्ली सरकार), डॉ. अलका गोयल(शिक्षिका-लेखिका), सुभाष जखमोला (प्रवक्ता, दिल्ली सरकार),संजय कुमार वर्मा (प्रवक्ता- दिल्ली सरकार),कुमुद शर्मा (प्रवक्ता- दिल्ली सरकार),राजीव कुमार सिन्हा(प्रवक्ता-दिल्ली सरकार), देवेंद्र कुमार राणा(प्रवक्ता-दिल्ली सरकार) सम्मिलित थे।
इस अवसर पर विशेष आमंत्रण पर से अपनी कविता प्रस्तुत करने वालों में डॉ. बी.एल.गौड़, शैलेंद्र शैल, डॉ. वीणा मित्तल, राकेश पांडेय,चंद्रशेखर आश्री, नेहा वैद तथा विवेक गौतम प्रमुख थे।
समारोह में प्रधानाचार्य पंकज चौबे,अधिवक्ता गगन भारद्वाज, अधिवक्ता अमन टंडन,इंजीनियर अमोल प्रचेता, प्रवीण नागर,शारीरिक शिक्षक पवन भारद्वाज, चित्रकार आलोक उनियाल, डॉ. जगदीश व्योम, कमलेश भट्ट कमल, विज्ञान व्रत,वी.के.शेखर, दिनेश उप्रेती,मदनपाल, रवि शर्मा सुनील कुमार,एन.के.शर्मा,अवधेश पाराशर की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।
No comments:
Post a Comment