तलाश रहा हूं मैं खुद को
देखूं आईना
आईना तो हर बार हैरानी ही जताता है
उनकी आंखों में जरूर कुछ उम्मीद है
लेकिन कहां?
उन आंखों में भी तो थकान दिखती है
घर-गृहस्थी की
खुद को खोकर नया संसार बसाने की
पर मैं नाउम्मीद नहीं
बेशक शिकायत है उन्हें
मुझमें आये बदलाव की
लेकिन यह बदलाव
उनकी आंखों की मानिंद
ही तो है
उम्मीदें आंखों में चमक की
शरीर के ठसक की
जीवन के लचक की
अपनेपन के परख की
हां
तलाश रहा हूं मैं खुद को
शरीर कमजोर हुआ तो क्या
अभी तो आएगी मन की तरुणाई
जीवन फिर लेगा एक अंगड़ाई
नवीनता के इस पथ पर
अपने भी तो होंगे संग हमारे
भूलेंगे गम सारे
फलक पर होंगे कितने सितारे
हां
नाउम्मीद नहीं हूं मैं
इसीलिए तो चलता रहना
उठना बैठना और गाना
सबकुछ देखना-सुनना
हां
तलाश रहा हूं मैं खुद को
उनकी आंखों में झांकूं
यादेखूं आईना
आईना तो हर बार हैरानी ही जताता है
उनकी आंखों में जरूर कुछ उम्मीद है
लेकिन कहां?
उन आंखों में भी तो थकान दिखती है
घर-गृहस्थी की
खुद को खोकर नया संसार बसाने की
पर मैं नाउम्मीद नहीं
बेशक शिकायत है उन्हें
मुझमें आये बदलाव की
लेकिन यह बदलाव
उनकी आंखों की मानिंद
ही तो है
उम्मीदें आंखों में चमक की
शरीर के ठसक की
जीवन के लचक की
अपनेपन के परख की
हां
तलाश रहा हूं मैं खुद को
शरीर कमजोर हुआ तो क्या
अभी तो आएगी मन की तरुणाई
जीवन फिर लेगा एक अंगड़ाई
नवीनता के इस पथ पर
अपने भी तो होंगे संग हमारे
भूलेंगे गम सारे
फलक पर होंगे कितने सितारे
हां
नाउम्मीद नहीं हूं मैं
इसीलिए तो चलता रहना
उठना बैठना और गाना
सबकुछ देखना-सुनना
हां
तलाश रहा हूं मैं खुद को
No comments:
Post a Comment