इरादे नेक हों तो सपने भी साकार होते हैं, अगर सच्ची लगन हो तो रास्ते आसां होते हैं। यह कहावत चरितार्थ की है चंडीगढ़ की छात्रा गुलनार ने। पूरा नाम है गुलनान जोसन। गुलनार चंडीगढ़ के सेक्टर 9 के निवासी और स्ट्रॉबेरी फील्ड्स की छात्रा हैं। गुलनार जोसन ने आईसीएसई में 12वीं में ह्यूमनिटीज स्ट्रीम में अव्वल अंक हासिल किए हैं। गुलनार के इतिहास में 100%, फिजियोलॉजी में 98% और अर्थशास्त्र में 97% अंक आए हैं। यानी कुल 96.75% के साथ स्कोर करने वाली इस छात्रा का उद्देश्य व्यवसाय प्रशासन में करिअर बनाने का है। गुलनार ने कहा कि नियमित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। उनके पिता अश्वनजीत सिंह जोसन एक व्यवसायी हैं और माता डिंपल जोसन गृहिणी हैं। गुलनार के लिए माता-पिता रोल मॉडल हैं। गुलनार का कहना है कि आपको चीजें अपने घर से ही सीखने को मिलती हैं। पिता की कड़ी मेहनत और मां का पूरे घर को संभालना देखकर ही उन्होंने अपनी पढ़ाई को एक गति दी। उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल बनाया। लगातार उसी पर चलीं और अध्ययन करती रहीं। गुलनार का कहना है कि व्यापार में वह एक मुकाम को छूना चाहती हैं। निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। गुलनार अपने सफर पर चल पड़ेंगी। इस होनहार छात्रा के लिए पेश है एक शेर-
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
GULNAR JOSON WANTS TO ESTABLISH HER IMPRINTS IN BUSINESS WORLD.
Resident of Sector 9, Chandigarh GulnarJoson student of Humanities stream in Strawberry Fields High School, Chandigarh has scored 100% in History, 98% in Physiology with 97% in Economics with overall 96.75%. Her Career aim: To pursue Business administration. Her success mantra: She planned all her studies before hand and worked according to it. Regular study is the key. Parents: Father, Ashwanjit Singh Joson is a businessman and mother Dimple Joson is a homemaker. Her Parents are her Role Models.
ये है विवरण
GulnarJoson
Age: 18
GulnarJoson
Age: 18
Stream: Humanities
Marks: 96.75%
School: Strawberry fields high school
Career aim: To pursue Business administration
Career aim: To pursue Business administration
Success mantra: I planned all my studies before hand and worked according to it. Regular study is the key.
Parents: Father, Ashwanjit Singh Joson is a businessman and mother Dimple Joson is a homemaker.
Role model: Parents
No comments:
Post a Comment